मंदसौर पुलिस, थाना शामगढ ने कुऐ से विद्युत मोटर चुराने वाले गिरोह से 13 मोटर जप्त कर आरोपियो को जेल भेजा : NN81

Notification

×

Iklan

मंदसौर पुलिस, थाना शामगढ ने कुऐ से विद्युत मोटर चुराने वाले गिरोह से 13 मोटर जप्त कर आरोपियो को जेल भेजा : NN81

28/06/2024 | June 28, 2024 Last Updated 2024-06-28T08:03:38Z
    Share on

 • मन्दसौर पुलिस

प्रेस नोट

दिनांक:- 27.06.2024


 *मंदसौर पुलिस, थाना शामगढ ने कुऐ से विद्युत मोटर चुराने वाले गिरोह से 13 मोटर जप्त कर आरोपियो को जेल भेजा।* 



श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री उदय सिह अलावा के कुशल नेतृत्व में कुऐ की मोटर चुराने वाले गिरोह से चोरी की 13 विद्युत मोटर 3 स्टार्टर व एक मोटर सायकिल जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।


कार्य का विवरण:- फरियादी अशोक पिता देवीलाल परिहार निवासी शामगढ ने दिनांक 23.06.24 को थाना शामगढ पर ने रिपोर्ट की उसके एच.पी. गैस गोदाम के पीछे सगोरिया रोड पर खेत मे बने कुऐ से कोई अज्ञात बदमाश केबल व पाईप काटकर उसकी पानी की मोटर को चुरा ले गये है। इलाके मे खेत पर बने कुऐ से पानी की मोटर चोरी की ब्रडती घटना के मध्य नजर वरिष्ट अधिकारी के निर्देशानुसार थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया था। जिन्होंने अपराध अनुसंधान दौरान पुर्व मे चोरी की बारदात में संलिप्त रहे आरोपियो व निगरानी बदमाशो व नकबजन से पुछताछ की व कुऐ से चोरी हो रही विद्युत मोटरो की घटना की रोकथाम हेतु इलाके मे मुखबिर तंत्र सक्रिय किया अपराध अनुसंधाने के दौरान मुखबिर सुचना पर ग्राम मकडावन के संदेही संजय उर्फ संजू पिता ईश्वरलाल मेघवाल से पुछताछ करते उसने बताया कि वह अपने दोस्त दशरथ उर्फ मनोज उर्फ मनोहर विश्वकर्मा एवं अशोक पिता शिवलाल नाई के साथ मिलकर रात के समय शामगढ के आसपास ग्रामीण ईलाके मे रेकी करता था तथा सुनसान खेत व कुऐ मे लगी पानी की मोटर को अशोक नाई की मोटर सायकिल पर रखकर ले जाते थे। बाद मे ग्राम मकडावन का दशरथ पिता कालू सिह सौधिया राजपूत चुराई गई मोटर के पार्ट्स अलग अलग कर उन्हे बेंच देता था आरोपी संजय उर्फ संजू मेघवाल से घटना मे चुराई गई एक विद्युत मोटर 03 हॉर्स पावर की आरोपी दशरथ उर्फ मनोज उर्फ मनोहर से चुराई गई 06 विधुत मोटर एवं अशोक पिता शिवलाल नाई से चुराई गई 06 विधुत मोटर व घटना मे उपयोग में लाई गई एक बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल व तीन स्टार्टर जप्त किये गये है। जबकि अन्य आरोपी दशरथ पिता कालू सिह सौधिया राजपूत निवासी मकडावन का फरार चल रहा है।


गिरफ्तारशुदा आरोपी -


1. संजय उर्फ संजु पिता ईश्वर मेघवाल उम्र वर्ष निवासी ग्राम ढाबला गुर्जर 25 थाना-शामगढ जिला मंदसौर (म0प्र0)


2. दशरथ उर्फ मनोज उर्फ मनोहर विश्वकर्मा पिता कालूराम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मकडावन


3. अशोक पिता शिवलाल नाई उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आँकली दिवान हा0मु0 ग्राम मकडावन, थाना-शामगढ जिला मंदसौर (म.प्र.)


जप्त मश्रुकाः

- 01 कुऐ की पनडुब्बी प्रकार की अलग अलग कम्पनी व हॉर्स पावर की कुल 13 विद्युत मोटर कीमती करीब 210000 रुपये। 02. एक मोटर सायकिल बजाज प्लेटिना रजि० क्रमांक MP14 MG 7665 कीमती 40000 रुपये। 03 तीन स्टार्टर कीमती 6000 रुपये।


पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में टीम निरीक्षक उदय सिह अलावा, उनि अविनाश कुमार सोनी प्रआर 145 प्रमोद व्यास, आर 504 मनीष बनोधा, आर 148 विशाल, मआर 25 भावना की सराहनीय भूमिका रही।