जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
आगर जिले में फिर दरिंदगी: 13 साल की नाबालिग को काम के बहाने बुलाकर ने किया बलात्कार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC-376 की धाराओं में एफआईआर दर्ज की आरोपी की तलाश जारी आरोपी फरार
सोयतकलां :: नगर में पिड़ावा रोड़ नई आबादी में 13 वर्षीय मासूम से रेप करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC-376 की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि बच्ची की हालत ठीक है। थाना प्रभारी यशवंत गायकवाड़ ने बताया कि नाबालिक लड़की को काम के बहाने घर में बुलाकर दुष्कर्म किया। घटना लगभग दो हफ्ते पूर्व की है। जब परिजनों ने लड़की से पूछताछ की तब उसने पूरी घटना को बताया । गुरुवार को परिजन सोयतकलां थाने पहुंचकर पूरी घटना बताई और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। आरोपी विकलांग फारूक पिता नन्हे खां मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी नई आबादी सोयतकलां ने नाबालिग लड़की को अपने घर के अंदर बुलाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया। आरोपी को पता चला कि लड़की के परिजन थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए हैं तो वह फरार हो गया । सिविल अस्पताल सुसनेर में बालिका का मेडिकल हुआ ।
ऐसे हुआ भंडाफोड़ - जब लड़की के माता-पिता किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे तब आरोपी को लगा कि यह मेरे बारे में कुछ बात कर रहे हैं तो आरोपी स्वयं घर पहुंच कर बोलने लगा, तब नाबालिग लड़की की नजर आरोपी पर पड़ी तो लड़की ने सारी घटना बता दी कि इसने मेरे साथ गलत काम किया है, तब गुरुवार को लड़के के माता-पिता पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी विकलांग फारूक पिता नन्हे खां मंसूरी के खिलाफ प्रकरण पंजीकृत करवाया ।