Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अत्यंत ही हर्ष उल्लास के साथ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम प्रभु व अन्नंत बलवंत श्री हनुमान जी महाराज जी बड़ी कृपा से 14 वा एक कुण्डात्मक पंच दिवसीय श्री राम मारुति महायज्ञ ,,परम् पूज्य गुरुदेव यज्ञाचार्य पं शुभम जी रावल सुवासा के पावन आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ : NN81

 *अत्यंत ही हर्ष उल्लास के साथ  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम प्रभु व अन्नंत बलवंत श्री हनुमान जी महाराज जी बड़ी कृपा से 14  वा एक कुण्डात्मक पंच दिवसीय श्री राम मारुति महायज्ञ ,,परम् पूज्य गुरुदेव यज्ञाचार्य पं  शुभम जी रावल सुवासा के पावन आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ।*


*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*



*सुवासा* आचार्य श्री रावल जी सुवासा ने बताया कि प्रतिवर्ष सकल पंच सुवासा के भक्तों द्वारा जगत कल्याण व देश प्रदेस क्षेत्र व ग्राम  में सुवर्ष्टि हो और प्रत्येक जीव मात्र को भगवत प्राप्ति हो,,,साथ ही यज्ञ की बड़ी महत्वा बताते हुए बताया कि,,

,,,,यज्ञनादिक कर्म भुक्ति मुक्ति प्रदम नृणाम,,,,(अग्निपुराण,381/48)

प्रत्येक जीव मातृ को यज्ञ दान कर्म भुक्ति ओर मुक्ति को देने वाला है यज्ञ से भगवान जल्दी प्रसन्न होते है यज्ञ कर्म के माध्यम से मनुष्य अपने हाथों से आहुति देकर भगवान को जिमाकर पूण्य की प्राप्ति कर सकता है,,,,विशेष गंगा दसमी महापर्व पर हर वर्ष की भांति यज्ञमहोत्सव के अंतर्गत नगर सुवासा में भव्य गंगा जल शोभायात्रा निकाली गई व यज्ञकर्म की पूर्णाहुति के पश्चात महाआरती व महा प्रसादी वितरण किया गया,,,,उक्त सुचना श्री राम मारुति यज्ञ समति सुवासा तह बडनगर जिला उज्जैन द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes