तीन नए कानून के संबंध में नैनपुर के वेदांत लाज में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

तीन नए कानून के संबंध में नैनपुर के वेदांत लाज में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण : NN81

09/06/2024 | June 09, 2024 Last Updated 2024-06-09T08:06:57Z
    Share on

 लोकेशन - नैनपुर

संवाददाता  - सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से 

9399424203

08/06/24


तीन नए कानून के संबंध में नैनपुर के वेदांत लाज में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण 



दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


तीन नए अधिनियम भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को 1 जुलाई से लागू किए जाने के संबंध में अधिसूचना भारत सरकार ने पूर्व में ही जारी कर दी है। इस संबंध में जिले में प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों द्वारा थाना एवं अन्य शाखाओ में नियुक्त विवेचको को प्रशिक्षित करने हेतु नैनपुर के वेदांत लॉज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को नए अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी एवं बारीकियां के संबंध में बताया गया। आज प्रशिक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी बिछिया आसिफ इकबाल और गोपाल भासले निरीक्षक मंडला द्वारा उपस्थित विवेक को को नवीन अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। आज के प्रशिक्षण में नैनपुर अनुभाग के समस्त विवेचको द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।


बाइट-  आसिफ इकबाल SDOP बिछिया