नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
जल संवर्धन अभियान के अवसर में नगर पालिका द्वारा किए गए कार्यक्रम
नैनपुर - नैनपुर में शासन निर्देशानुसार "जलगंगा संवर्धन अभियान" अंतर्गत आज दिनांक 08/06/2024 को वार्ड क्रमांक-07, इटैकवेल परिसर एवं टेचिंग ग्राउण्ड में वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में वाडों में स्थित सार्वजनिक कुओं में आम नागरिकों के सहयोग से ब्लीचिंग व फिटकिरी डालकर कुंओं की सफाई की गई। अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ० लक्ष्मण सिंह सारस एवं पार्षदों द्वारा वार्ड क्र0-07 अमृत 2.0 योजनान्तर्गत प्रचलित जलसंरचना (तालाब निर्माण) के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में वार्ड क्र०-02 एवं 03 स्थित चकोर नदी घाट में गहरीकरण एवं पुर्नजीविकरण का कार्य कराया गया। कार्यक्रम अंतर्गत अध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आमनागरिकों से स्वच्छता के प्रति सहभागिता बनाये जाने की अपील की गई उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती संजूलता वैष्णव, पार्षद श्री राजाराम शर्मा, श्री सुनील विश्वकर्मा, सुश्री कुसुम यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री बालकिशन खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद श्री अजीत चौधरी, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस क्रम में आम नागरिकों से अपील की गई कि आगामी वर्षा ऋतु में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा कम से कम 2 पौधे आवश्यक रूप से लगायें, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
इस उपरांत उपरोक्त योजना के प्रचार-प्रसार के संबंध में आज दिनांक दोपहर 12 बजे नगरपालिका सभाकक्ष में समस्त पत्रकार बंधुओं की बैठक आहुत की गई। उक्त बैठक में श्री हरिसिंह ठाकुर, श्री रामकुमार चौरसिया, श्री राम जायसवाल, श्री देवेन्द्र मोहन जायसवाल, श्री ओमप्रकाश सोनी, श्री अनिल जांगडे, श्री शमीम खान, श्री सत्येन्द्र तिवारी, श्री आशिफ खान उपस्थित रहे।