वर्ष 2022 में राघौगढ़ थाना क्षेत्र से अपहत एक नाबालिग बालिका को पुलिस द्वारा गुजरात के मोरखी से दस्तयाब कर उसके अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
मुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं पर घटित अपराधों को संवेदनशीलता से लेकर इस प्रकार के अपराधों में त्वरित कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमती दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से वर्ष 2022 में अपहत एक नाबालिग बालिका को गुजरात के मोस्वी से दस्तयाब कर उसके अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में दिनांक 26 मई को राघौगढ़ थाने पर पीडित नाबालिग बालिका की मां द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 26 मई 2022 के सुबह से उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर किसी को बिना कुछ बताए कहीं चली गई है, जिस पर से राघौगढ़ थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 235/24 थास 363 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण की नाबालिग अपहृता की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में गत वर्ष अपहता के मुजरात में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी जिस पर से तत्समय राघौगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम गुजरात पहुंची थी लेकिन उस समय अपहत नाबालिग बालिका पुलिस को नहीं मिल पाई थी। पुलिस द्वारा अपहना की तलाश जारी रस्ती गई और जिसकी तलाश के क्रम में अपहता के गुजरात के ही मोरवी जिले में होने की जानकारी पुनः मिलने पर रायगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम मोरवी गुजरात पहुंची और जहां से दिनांक 15 जून 2024 को प्रकरण में करीबन ढाई साल से अपहत नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर गुना लेकर आए। दस्तयाबी पर अपहता द्वारा अपने कथनों में बताया कि सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली निवासी दीपक सहरिया उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और जिसने उसके साथ उसकी मर्जी के बिना उसके साथ कई बार गलत काम किया गया। जिसके कथनों के आधार पर आरोपी दीपक सहरिया के विरूद्ध प्रकरण में थारा 366ए. 376(2) (एन), 376(3) भादवि
एवं 5एल/6 पोक्सो एक्ट इजाफा कर गत दिनांक 16 जून 2024 को राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपी दीपक पुत्र भागीरथ सहरिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम मुंगावली थाना मंडी जिला सीहोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
राघौगढ़ थाना पुलिस की उपरोक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन, उपनिरीक्षक कुशल पाल, आरक्षक अमित जाट, महिला आरक्षक कविता शर्मा एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट