खाटू श्याम मंदिर परिसर में माँ वैष्णोदेवी मंदिर निर्माण हेतु दिए 21 हजार एवं कराएँगे शेड का निर्माण: आनंद सिंह लोढ़ा
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
-प्रेस क्लब ने अपने दिवंगत साथी विजय रघुवंशी की स्मृति में की घोषणा
गुना। प्रेस क्लब अपने दिवंगत साथी आलाप के पत्रकार स्व विजय सिंह रघुवंशी की स्मृति में भक्तों को छाया के लिए शेड का निर्माण एवं खाटू श्याम मंदिर परिसर में बनने वाले माँ वैष्णुदेवी मंदिर निर्माण हेतु 21 हजार रुपए की नक़द राशि देने की घोषणा की। क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा ने आज पिपरोदा खुर्द स्थित खाटू श्याम मंदिर के दरवार में घोषणा की।
मंदिर कमेटी ने प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा का स्वागत एवं सम्मान किया।