थाना बंडा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गाई वाहन चैकिंग के दौरान वाहनों से 22 प्रेशर हॉर्न उतरवाये गाये वह 22 चालन किये गये : NN81

Notification

×

Iklan

थाना बंडा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गाई वाहन चैकिंग के दौरान वाहनों से 22 प्रेशर हॉर्न उतरवाये गाये वह 22 चालन किये गये : NN81

19/06/2024 | June 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T09:27:31Z
    Share on

 शाहजहांपुर 

*थाना बंडा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गाई वाहन चैकिंग के दौरान वाहनों से 22 प्रेशर हॉर्न उतरवाये गाये वह 22 चालन किये गये*



  बंडा शाहजहांपुर। प्रेशर हॉर्न लगी गाड़ियों के खिलाफ जिले में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया गया है मंगलवार को थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या के निर्देशन में चले अभियान में 22 बाइकों में प्रेशर हॉर्न मिलने पर चालन किये गाए अब प्राइवेट गाड़ियों के साथ सरकारी गाड़ियों में भी प्रेशर हॉर्न प्रतिबंधित कर दिया गया है बाइक में प्रेशर हाई लगना मना है इसके बाद भी बाइक चलाने वाले लोग ट्रक इत्यादि का  हॉर्न लगाकर चल रहे हैं


बाइक सवार नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में इस प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करते हैं इससे साईकिल व अन्य सवार लोगों को लगता है की उनके पीछे कोई बड़ी गाड़ी आ गाई जिससे वह डर जाते हैं ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहता है वाहन चालकों को उच्चाधिकारियों के आदेशों से अवगत कराया गाया की ट्रैफिक का नियमों का पालन करना चाहिए  थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्या क्राइम इंस्पेक्टर सर्वेश शुक्ला एसआई नीरज सिंह प्रशांत सिंह कांस्टेबल हरवीर सिंह कर्मवीर सिंह अंकित धामा अंकुर तोमर आदि पुलिस बल मौजूद रहे



   प्रदीप कुमार संवाददाता बंडा