केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया 24 जून को गुना में सिंधिया के आगमन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह शहर सजने लगा
( जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट)
गुना। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना लोकसभा से ऐतिहासिक जीत एवं केंद्रीय दूरसंचार मंत्री बनाये जाने पर उनका 24 जून को गुना प्रथम नगर आगमन हो रहा हे। जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने विभिन्न बैठके आयोजित की ओर सभी नगर वासियों सहित समाज जनों और भाजपा कार्यकर्ताओं से आभार रैली में सहभागिता करने का आग्रह किया गया हे। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के आगमन की तैयारियों को लेकर शहर सजने लगा हे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया भोपाल से बाय कार द्वारा ब्यावरा होते हुए सांयकाल 6 बजे गुना में उनका आगमन होगा। उनके आगमन पर स्थानीय शास्त्री पार्क गुना में सभी का एकत्रीकरण पश्चात विशाल आभार रैली का आरंभ होगा जो लक्ष्मी गंज, पीपल चौराहा, अग्रसेन चौराहा, बापू पार्क, सदर बाजार, निचला बाजार, हाट रोड, हनुमान चौराहा, डाक बंगला, आंबेडकर चौराहा होते हुए शुभ विदाई गार्डन में आभार रेली का समापन कार्यक्रम रहेगा।