पल्स पीलियों दो बूंद जिंदगी की बच्चों को दवा पिलाकर विधायक ने किया शुभारंभ
रविवार को जिले भर में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जा रही दो बूंद पोलियो खुराक
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
गुना। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंर्तगत रविवार को गुना कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग गुना द्वारा जिले भर में दो बूंद पोलियों की दवा पिलाई जा रही है। जिसका विधिवत शुभारंभ रविवार को जिला चिकत्सालय गुना से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गुना विधायक पन्ना लाल शाक्य ने नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की दो बूंद की खुराक पिलाकर अभियान का आरंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली द्वारा दवा पिलाएं हुए बच्चों की अंगुली पर निशान लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तो वही विधायक श्री शाक्य ने नगर वासियों से दो बूंद जिंदगी की दवा जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलबाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ऋषिश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदर्शन कुशवाह, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ आर आर माथुर, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ गौरव तिवारी, डॉ अर्पित दाते एसएमओ सहित भारत विकास परिषद के सदस्य एवं जिला स्वास्थ विभाग का स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहा। टीकाकरण अधिकारी ने डॉ कुशवाह ने बताया की रविवार को जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोलियो बूथों पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन के 2 ड्रॉप पिलाए जा रहे हे। साथ ही इसके अलावा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, अन्य सार्वजनिक स्थानो पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से पोलियो बूथ बनाए गए जिनपर पोलियों पिलाई गई। इसी के साथ ही छूटे हुए बच्चों को 24 एवं 25 जून को घर घर जाकर पल्स पोलियों की दवा पिलाई जायेगी।