NEWS NATION 81
संवाददाता - गजेंद्र पटेल
लोकेशन - जिला मंडला, विकासखंड बिछिया
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 : कंटेनर नें साइकिल सवार युवक को रौंदा, घटनास्थल पर मौत !
एक्सीडेंटल जॉन अहमदपुर के नजदीक, नहर के पास हादसा!
50, मीटर तक युवक को कंटेनर ने घसीटता हुआ आगे ले गया!
*अंजनिया चौकी क्षेत्र का पूरा मामला!*
एंकर - जबलपुर से रायपुर को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आए दिन हादसे से लोग असमय काल के गाल में समा रहे है l इसी दौरान चौकी अंजनिया क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे nh 30 एक्सीडेंटल जॉन नहर के पास कंटेनर ने साइकिल सवार को रोंद डाला है l इस हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया l घटना के बारे में बताया जाता है कि ट्रक कंटेनर क्रमांक
hr 38 af 0791 रायपुर की ओर से जबलपुर आ रहा है था और साइकिल सवार युवक अंजनिया की ओर से माँद की ओर जा रहा था तभी हाईवे क्रॉस करते वक्त हादसा हो गया, कंटेनर ने साइकिल सवार युवक को कुछ दूर तक घसीटा डाला जिसमें उसके पेट से लेकर चेहरे तक गंभीर चोटें आई खून का रिसाव हो जाने के कारण युवक नें मौके पर ही दम तोड़ दिया l वहीं हादसे के दौरान साइकिल पीछे रह गई l देखते ही देखते हाईवे पर लोगों का हो हूजूम लग गया l घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंच अंजनिया पुलिस ने ट्रक कंटेनर को हिरासत में लेकर मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है l
*युवक की पहचान*
छिंदीटोला मांद निवासी, कन्हैया कुशराम उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में युवक की पहचान हुई है, जो चौकी क्षेत्र का ही है, घटना के बाद से परिजनों का रो रो का बुरा हाल है, बताया जाता है कि युवक किसी काम से अंजनिया आया हुआ था, और वापस अपने ग्राम.जा रहा था l फिलहाल देर दोपहर तक युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है l