लोकेशन (धुलकोट) बुरहानपुर MP
जिला ब्यूरो विनोद सोनराज
*309 सरस्वती धाम नवनिर्माण अभियान के मुख्य अतिथि दाता श्री मातु श्री काशीबा हरिभाई गोटी* *चेरिटेबल ट्रस्ट गुजरात द्वारा नवनिर्मितसरदार वल्लभ पटेल विद्या मंदिर धुलकोट में 203 वा विद्या मंदिर का लोकार्पण*
आज बुरहानपुर जिले के धूलकोट में सरस्वती विद्या मंदिर सरदार वल्लभभाई पटेल विद्या मंदिर के नाम से नवनिर्वाचित भवन का लोकार्पण किया गया जिसमें सूरत से काशीबा हरी भाई गोटी चेरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रमुख श्री केशू भाई पटेल के पुत्र चिंतन गोटी उनके साथियों ने पुणे ग्रुप ओर से दान स्वरूप राशि प्राप्त हुई थी जिससे आज यह भवन बनकर तैयार हुआ सूरत से समस्त दानदाता श्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए उसमें बुरहानपुर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल नेपानगर विधायक सुश्री मंजु राजेंद्र दादू बुरहानपुर विधायक अर्चना सिटनीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
गुजरात सूरत से आए पुणे ग्रुप के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया सांसद ने भी पुणे ग्रुप सूरत के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल विद्या मंदिर धूलकोट में लगभग 60 लाख रुपए की राशि दान स्वरूप दी गई उनका आभार प्रकट किया और धुलकोट क्षेत्र समस्त लोगो ने गुजराती परिवार के पुणे ग्रुप के सदस्यों का धुलकोट क्षेत्र वासियों ने भी अभिवादन किया वह विद्या मंदिर के छोटे-छोटे बालक बालिकाओं ने भी नृत्य के माध्यम से उनका आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष महाजन जी, सुभाष चौहान जी , धुलकोट मंडल अध्यक्ष राजेश चारण जी,विकास कैथवास जी ,मनोज दागोरे जी मां भारती एवं सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकाएं और ग्रामीण जन उपस्थित है