जिले में अब तक 58.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,
पिछले 24 घण्टे में 53.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
जिले में 01 जून से अब तक 58.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 5.5 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 8.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है ।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 19 जून 2024 प्रात: 8:00 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 60.2 मिलीमीटर, बमौरी में 29.0, आरोन में 23.0, राघौगढ़ में 74.0, चांचौड़ा में 88.0, कुम्भराज में 62.0 तथा वर्षा मापी केन्द्र मक्सूदनगढ में 72.5 मिलीमीटर सहित जिले में कुल 58.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में बीते 24 घंटे में 53.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 56.4 मिमी., बमोरी में 25.0 मिमी., आरोन में 23.0 मिमी., राघौगढ़ में 73.0 मिमी., चांचौड़ा में 66.0 मिमी., कुंभराज में 60.0 एवं वर्षामापी केन्द्र मक्सूदगढ में 71.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट