Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

न्यूज़ नेशन 81 की खबर का हुआ असर : NN81

 बड़ी खबर न्यूज़ नेशन 81 की खबर का हुआ असर 


मध्य प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश 



मध्य प्रदेश में बारिश के साथ-साथ बुवाई का दौर भी चालू हो चुका है जिसमें किसने की फसलों को किस प्रकार व्यापारी बगैर सही नापतोल एवं बगैर शासकीय रेट के बोर्ड के मनमाने तरीके से खरीदी कर रहे थे जिससे हमारे देश का अन्यदाता ठगी का शिकार हो रहा था, किसानों को व्यापारियों के द्वारा अनावश्यक तरीके से अनाज खरीदी के संबंध में खबर न्यूज़ नेशन 81 में प्रमुखता से उठाया था, जिसको प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर मोहन यादव जी के द्वारा आदेश जारी कर यह कहा गया है की एक विशेष अभियान के तहत नापतोल विभाग कृषि विभाग इस बात का ध्यान रखें की किसी भी किसान के साथ अनावश्यक तरीके से ठगी ना हो पाए एवं वह सत्यापित नापतोल उपकरणों का ही उपयोग करें, आज ग्राम के कोने-कोने पर मनमानी तरीके से किसानों से उनकी फसलों को मनमाने नापतोल के माध्यम से खरीद लिया जाता है हमारे देश का किसान जो की अन्य दाता कहलाता है कितनी मेहनत से फसलों को उगता है एवं जब बाजार बेचने को जाता है तो व्यापारियों के द्वारा ठगा जाता है, मध्य प्रदेश शासन ने इस तरह की अनियमितता की शिकायत के लिए विभाग के तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है जो की 91 113222 04 है, उक्त शिकायत नंबर पर किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत की जा सकती है। न्यूज़ नेशन 81 आगे भी बाजार में नकली सामान की बिक्री,  खाद बीज, नापतोल के संबंध में खबरों को प्रमुखता से उठाता रहेगा। 


जिला संवाददाता अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes