मुंदी व बीड़ में आज रहेगी बिजली गुल । मेंटेनेंस के चलते सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा बिजली सप्लाई।
मुंदी शाहरुख मंसूरी
प्री मानसून मेंटेनेंस के चलते विद्दुत वितरण कंपनी द्वारा मुंदी बीड़ में 6 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी । विधुत कंपनी के वरिष्ठ लाइनमेन आत्माराम साद ने बताया कि शुक्रवार को मुंदी बीड़ क्षेत्र में लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा । इस वजह से सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बिजली की आपूर्ति नही की जा सकेगी । लाइनमेन साद ने यह भी बताया कि मेंटेनेंस करने से मानसून के दौरान उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी । अगर होती हैं। तो मेंटेनेंस होने से कम वक्त में उसे ठीक करने में आसानी होगी। बिजली से संबंधित सारे जरूरी काम कटौती से पहले निपटा ले, ताकि कटौती के समय परेशानी न हो। मेंटेनेंस के चलते बिजली चालू करने के समय मे परिवर्तन भी किया जा सकता है।