छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- नेता प्रति पक्ष डॉ चरण दास महंत का स्वागत।
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत का ग्राम पंचायत बंजारी आगमन होने पर पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कार्यकर्ताओं तथा जनाताओ के साथ पुष्प गुच्छ एवम श्रीफल भेंट किए, डॉक्टर चरण दास महंत ने सीधे जनताओ एवम कार्यकर्ताओ से मुलाकात कि एवम उनकी समस्याओं को सुना, इस दौरान जनताओ ने ग्राम पंचायत बंजारी में जय मां मातीन दाई महिला स्व सहायता समूह के द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान में लापरवाही बरतने की शिकायत कि, ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान की संचालन मनमानी ढंग से किया जा रहा है लगभग 4 माह से ग्राम पंचायत के आधे से जायदा हितग्राहियों को राशन की पूर्ति नही हो पाती है वही राशन खत्म होना बताया जाता है, ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी लगभग 70 हितग्राही बचे है लेकिन दुकान मे राशन नही होने के कारण राशन नई मिल पा रहा ,जनसमस्या को संज्ञान में लेते हुए डॉ. महंत ने संबंधित अधिकारयों को सूचना कराकर तत्काल समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिए, इस दौरान प्रशांत मिश्रा जी, भोला गोस्वामी, अशोक मिश्रा, असमेर पोर्ते, अनिल श्रीवास, शिवनंदन कुजुर, विनोद उर्रे, वीनारानी देवागन, मंजू कुश्रो, संतोष भगत, मानकुंनावरी भगत, बोधन सोनी, सुबोध मंझवार सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।