जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में : NN81

Notification

×

Iklan

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T18:09:47Z
    Share on

 संवाददाता ओम शंकर त्रिपाठी उन्नाव 



जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। तत्पश्चात पूर्व में सम्पन्न जिला सैनिक बन्धु बैठक में उठाये गये लम्बित बिन्दुओं पर की गयी कार्यवाही का अनुश्रवण किया गया।

बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी ने गम्भीरता से सुना एवं साथ ही पूर्व सैनिक वारन्ट आफीसर अनंत कुमार श्रीवास्तव, पूर्व सैनिक सार्जेन्ट अश्विनी कुमार एवं पूर्व सैनिक सार्जेन्ट देशराज के चकबन्दी सम्बन्धी व अन्य प्रकरणों पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, जमीन व सम्पत्ति विवाद, लड़ाई-झगडे़, चकबन्दी एवं नगर पालिका, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याओं में जो भी समस्यायें पटल पर आयें उन्हें प्राथमिकता दें