लायंस क्लब नागदा गोल्ड एवं नागदा व्यापारी संघ व महिला मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

लायंस क्लब नागदा गोल्ड एवं नागदा व्यापारी संघ व महिला मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन : NN81

29/06/2024 | June 29, 2024 Last Updated 2024-06-29T06:26:06Z
    Share on

 *लायंस क्लब नागदा गोल्ड एवं नागदा व्यापारी संघ व महिला मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन-*   


*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*


                                                                         *नागदा ज*- लायंस क्लब नागदा गोल्ड एवं नागदा व्यापारी संघ एवं महिला मंडल  के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । लायंस क्लब गोल्ड के सचिव लायन नवीन गेहलोत ने बताया कि रक्तदान शिविर रामसहाय मार्ग स्थित एमपी अस्पताल में किया गया जिसमें प्रातः 11:00 बजे नगर के अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्यनारायण सोनी, लायन नंदलाल जोशी, हनुमानप्रसाद शर्मा, डॉ एस आर चावला, चंद्रशेखर जैन, बद्रीलाल पोरवाल ने भगवान श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे संस्था स्नेह के संस्थापक लायन डॉ पंकज मारू, सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलकांत पांडे ने रक्त्योद्धाओ का सम्मान कर उन्हे सर्टिफिकेट प्रदान किये। लायंस क्लब नागदा गोल्ड व एम पी हॉस्पिटल नागदा द्वारा सभी अतिथियों और रक्तदाताओं को पर्यावरण सुरक्षा हेतु मीठे नीम का पौधा गमले में लगाकर प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान और उनके साथ पधारे अनिल जोशी, सुबोध स्वामी, छोटे मल्लाह ने भी आकर रक्तदाताओं का सम्मान किया और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए युवा वर्ग को प्रेरित किया । लायंस क्लब, अनंत श्री पौधारोपण के सदस्य , भारतीय मानव अधिकार ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील यादव , संजीवनी सेवा जनकल्याण समिति प्रमुख पप्पू सिसोदिया का विशेष सहयोग रहा । लायंस क्लब गोल्ड अध्यक्ष की सुपुत्री जाग्रति शुक्ला  ने इंदौर से आकर रक्तदान कर महिलाओं को भी रक्तदान करने की प्रेरणा दी साथ ही एक युवा व्यवसाई भोला माहेश्वरी ने अपने जन्मदिवस पर रक्तदान कर युवाओ को अनुकरणीय संदेश दिया बड़ी संख्या में महिला, पुरुष मौजूद रहे। लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष व M P हॉस्पिटल के संचालन देख रहे लायन पी डी शुक्ला, व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज नामदेव व महिला मंडल  अध्यक्ष लता अग्रवाल ने कहा एक यूनिट रक्त का दान तीन अनमोल जिंदगियों को बचाता है। इसलिए बड़ी संख्या में नगर के रक्तदाताओं को आमंत्रित किया गया, जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान कर शिविर में सहभागिता की। रक्तदान करने से हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाकर स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है। शिविर में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील  यादव अपनी टीम के साथ आकर रक्तदाताओं का सम्मान किया ।आगंतुको का नि:शुल्क रक्त परीक्षण कराया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नागदा व्यापारी संघ के संरक्षक दिनेश अग्रवाल, संयोजक दिलीप कांठेड़, पंकज नामदेव अध्यक्ष व्यापारी संघ, महिला मंडल अध्यक्ष लता अग्रवाल, लायंस क्लब गोल्ड अध्यक्ष लायन पी.डी. शुक्ला, डॉ पवन शर्मा, डॉ प्रमोद बाथम, अनिल प्रजापति, शिविर संयोजक राजेश इंद्र, अजय गरवाल, डॉ हरीश तिवारी, डॉ आशीष शर्मा, डॉ जितेंद्र राजपूत, संजय मुरडिया,  प्रेम पोरवाल, सीमा मालपानी, वर्षा मेहता, उर्मिला डांगरा, पदमा सेठिया, राधा पांचाल, सविता दुबे, शिल्पा गुप्ता, पवन गुप्ता , विरम देव, उर्मिला खेतान, निर्मला शर्मा, निलेश मेहता आदि बड़ी संख्या में सदस्य गण मौजूद रहे ।