नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
रेलवे समपार सुरक्षित पर करने नुकड़ नाटक के माध्यम से चलाया गया जन जागरूकता अभियान
नैनपुर - आज नैनपुर में रेलवे गेट में मंडल आयुक्त स्काउट एवं गाइड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के निर्देश पर दिनांक 10/06/2024 को समपार फाटक में सुरक्षित पार करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम किया ।यह कार्यक्रम में नैनपुर स्काउट एवं गाइड के अध्यक्ष विजय प्रकाश, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रेलपथ विजय चतुर्वेदी, नैनपुर एवं स्टेशन प्रबंधक रोहित मीना नैनपुर, आर पी एफ थाना प्रभारी नैनपुर,संजीव पांडे,निलेश रसिक, नीरज ,तरुण पांडे, आर पी एफ,स्टाफ, स्काउट गाइड स्टाफ कर्मचारी, बच्चे एवं सिविल डिफेंस कर्मी की उपस्थिति में GJ-91 पर नर्मदा स्काउट एवं मदर टेरेसा गाइड ग्रुप नैनपुर के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें ग्रुप लीडर प्रहलाद कुमार सोनी प्रभारी रहे और पूरे कार्यक्रम को लीड श्री मति लक्ष्मी बैरागी मदर टेरेसा ग्रुप नैनपुर ने किया है सभी सर्विस स्काउट एवं सर्विस गाईड और स्काउट एवं गाइड ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।
वाइट - प्रहलाद कुमार सोनी ग्रुप लीडर रेलवे नैनपुर।