पापी पिता ने अपनी ही नाबालिक बच्ची के साथ किया दुष्कर्म : NN81

Notification

×

Iklan

पापी पिता ने अपनी ही नाबालिक बच्ची के साथ किया दुष्कर्म : NN81

28/06/2024 | June 28, 2024 Last Updated 2024-06-28T13:41:02Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


पापी पिता ने अपनी ही नाबालिक बच्ची के साथ किया दुष्कर्म


भैरुंदा पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 2 घण्टे के अंदर किया आरोपी पिता को  गिरफ्तार



भैरुंदा थाने की घटनाक्रम दिनांक 26/06/2024 को नाबालिक बच्ची उम्र 15 की रिपोर्ट पर उसके पिता के विरुद्ध अप क्र. 316/24 धारा 376(2)(एन), 376(2)(च),376(3) भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही अपराध पंजीयन के पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुऐ सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी जी के द्वारा आरोपी पिता की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरुंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए  अपराध पंजीबद्ध होने के 2 घण्टे के भीतर ही आरोपी  सुरेश परते पिता देवकरण परते उम्र 40 साल निवासी ग्राम खरसानिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुधनी पेश किया गया। माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी को जेल भेजा गया।

सराहनीय भूमिका --  उप निरी पूजा सिंह राजपूत, प्रआर दिनेश जाट , आर. नीलेश शिवहरे , म. आर. प्रीती काजले , मआऱ. वैशाली तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।