आईजी नर्मदापुरम संभाग इरशाद वली ने किया डोलरिया थाना का आकस्मिक निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

आईजी नर्मदापुरम संभाग इरशाद वली ने किया डोलरिया थाना का आकस्मिक निरीक्षण : NN81

28/06/2024 | June 28, 2024 Last Updated 2024-06-28T13:42:54Z
    Share on

 आईजी नर्मदापुरम संभाग इरशाद वली ने किया डोलरिया थाना का आकस्मिक निरीक्षण





नर्मदापुरम जिले के थाना डोलरिया का आईजी नर्मदापुरम संभाग इरशाद वली के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें आईजी के द्वारा थाना स्टाफ से नवीन अधिनियमों के विषय में चर्चा की गई एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सिवनी मालवा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजू रजक एवं थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने आईजी से उचित दिशा निर्देश प्राप्त किये। वहीं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 502/24 धारा 363 भादवि. दिनांक 20/6/24 में अपहृता की माँ ने रिपोर्ट की थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री उम्र 17 वर्ष को दशहरा मैदान के पास नर्मदापुरम से बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर उक्त अपराध पंजीबद्ध करते ही तत्परता से कार्यवाही एवं विवेचना करते हुए साइबर सेल की मदद से अपहृता को ढूंढने में सफलता प्राप्त

की है एवं 16 सी.एम. हेल्पवलाईन के निराकरण की कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक 27.06.2024 को अनुभाग नर्मदापुरम के कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 502/24 धारा 363 ipc – दिनांक 20/6/24 में अपहृता माँ ने रिपोर्ट की कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री उम्र 17 वर्ष को दशहरा मैदान के पास नर्मदापुरम से बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । साइबर सेल की मदद से अपहृता को ढूंढने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली के अपराध क्रमांक 509/24 धारा 363 ipc दिनाक 24/6/24 अपहृता उम्र 12 वर्ष की माँ ने रिपोर्ट की कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री उम्र 12 वर्ष को मोमिनपुरा के पास नर्मदापुरम से बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपहृता को ढूंढने करने में सफलता प्राप्त की है एवं कोतवाली थाने के द्वारा अवैध शराब रेड कार्यवाही के अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमे आरोपी के कब्जे से 3.240 लीटर देशी शराब कीमत 1080/- रु को जप्त किया गया।

अनुभाग पिपरिया के थाना बनखेड़ी द्वारा अप क्रमाक 212/24 धारा 295a, 34 आईपीसी का अपराध घटित होने से आरोपियों को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया एवम क्षेत्र में शांति व्यवस्था को स्थापित किया गया। अनुभाग सिवनी मालवा के थाना सिवनी मालवा द्वारा गुम इंसान क्रमांक 71/2024 के गुमशुदा उम्र 18 वर्ष 04 माह निवासी ग्राम तिनस्या को ढूंढ़ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 41 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये रूपये 19,300/- का जुर्माना वसूला गया। एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 23 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।