लोकेशन राजगढ़ बृजमोहन सूर्यवंशी
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के
महाराजा मेहताब सिविल अस्पताल, नरसिंहगढ़ के वाषरमेन गोविन्द दादा दिनांक 29 जून 2024 को अपनी शासकीय सेवा से निवृत्त हुए। उनकी सेवा निवृत्ति पर अस्पताल प्रबंधन ने विदाई समारोह का आयोजन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विकासखण्ड नरसिंहगढ़ के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक सिविल अस्पताल नरसिंहगढ़ डाॅ. राजेन्द्र अहिरवार से गोविन्द दादा का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही मौजूद सीनियर अधिकारी डाॅ. प्रदीप पाठक ने साल श्रीफल भेंट कर उनको सेवा निवृत्ति एवं शासकीय सेवा में रहते हुए सराहनीय कार्य करने पर बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की। गोविन्द दादा के विदाई समारोह में पहुॅची उनकी धर्मपत्नि जी का स्त्री रोग विषेषज्ञ डाॅ. सीमा पाठक एवं डाॅ. मोनिका गर्ग द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया। अस्पताल प्रबंधन के राधेष्याम वर्मा, कैलाष चन्द्र तिवारी, आकाष चक्रधर ने भी माला पहनाकर गोविन्द दादा की सेवा निवृत्ति पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन राकेष व्यास ने किया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार एवं चाय नाष्ते के साथ हुआ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सिविल अस्पताल स्टाॅफ से डाॅ. दीपांषु मैथिल, प्रहलाद उचाड़िया, अग्निल गुप्ता, रवि गुर्जर, रामबाबू अग्रवाल, दिनेष खरे, मांगीलाल मेवाड़े, अनिल नागर, अनिल देषमुख, नितिन महावर, विजय गुर्जर, जगदीष तोमर, संजीव, अरूण, षिवम, नर्सिंग आॅफीसर नीतू कंषाना, सीमा साहू, सीमा पाल, नूतन विष्वकर्मा, स्मिता सक्सेना, गोविन्द बैस सहित एवं गोविन्द दादा का सम्पूर्ण परिवार जिसमें उनकी तीनों बेटियाॅ, दामाद, बेटा और बहु व बच्चे भी शामिल हुए।