नारको आर्डिनेशन सेंटर की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न : NN81

Notification

×

Iklan

नारको आर्डिनेशन सेंटर की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न : NN81

30/06/2024 | June 30, 2024 Last Updated 2024-06-30T07:04:56Z
    Share on

 *रिपोर्टर--: प्रमोद शर्मा* 

*लोकेशन-: बरेली*


*नारको आर्डिनेशन सेंटर की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न*



*अवैध मादक पदार्थों निर्माण, बिक्री और तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये गए निर्देश*


बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार कलेक्ट्रेट सभागार में नारको आर्डिनेशन सेंटर की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक  सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एन.सी.बी., सी.बी.एन, प्रशासन, पुलिस, रोडवेज परिवहन, आबकारी विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुये अवैध मादक पदार्थों निर्माण बिक्री और तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहियों में शीघ्रता लाई जाये,


एन.डी.पी.एस मुकदमों में शामिल अपराधियों की प्रपार्टी सीज करने की प्रभावी कार्यवाही की जाये ब नारकोटिक्स पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने को तीव्र संप्रेषण हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एडिशनल पुलिस अधिक्षक अपराध, ए.आर.एम रोडवेज, जिला आबकारी अधिकारी, जिला अफीम अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों का व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाये। बैठक मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सहित अन्य अधिकरी उपस्थित रहे।