जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया : NN81

Notification

×

Iklan

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया : NN81

20/06/2024 | जून 20, 2024 Last Updated 2024-06-20T11:29:01Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 20.06.2024*


जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया



********************

          

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार और प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज अखिल कुमार के मार्गदर्शन में आज जिरवाबाड़ी  क्षेत्र में नशा मुक्ति को लेकर आम नागरिकों को जागरूक किया गया और कानून की विभिन्न जानकारी दी गई | 


प्राधिकार के सचिव बिश्वनाथ भगत ने बताया की साहेबगंज जिला के प्रत्येक गांवों में लोगों को  नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया जा रहा है और कानून की विभिन्न जानकारियां  दी जा रही है  | 


उन्होंने बताया की लोगों को नशा पान से बचना चाहिए, नशा जीवन को नष्ट करता है | इसी कड़ी में  आज डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल कामिनी शर्मा और रविन्द्र श्रीवास्तव ने स्कूल में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति पीड़ित के लिए मुआवजा स्कीम, आदि के में गहराइयों से बताया तथा इनसे बचने एवं अन्य को बचाने का ज्ञान भी लोगों के बीच  साझा किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर पीएलभी दिलनवाज, महफूज आलम उपस्थित थे