नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
*नैनपुर तहसील एवं एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं हितग्राही*
*जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध*
*पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है नैनपुर तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय में हितग्राहियों को अपने काम के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं वही नामांकन का काम हो या सीमांकन का या नकल निकलवानी हो हर काम के लिए कार्यालय के चक्कर काटने को हितग्राही मजबूर है वही बात की जाए नकल के लिए कई लोग कई दिनों से चक्कर काट रहा है। न जाने क्यों यहां के जिम्मेदार अधिकारी इस और क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं।ये बात समझ के परे है। नैनपुर तहसील के कर्मचारी केस की नकल एवं अन्य नकल देने से आनाकानी करते हैं शासन को चाहिए की इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करे। ताकि लोगों को भटकना न पड़े। नैनपुर तहसील कार्यालय पर बरसों से पदस्थ कर्मचारियों अपना जेब भरने पर लगे हैं। इस और यहां के पटवारी भी इससे अछूते नहीं है बिना रकम लिए नामांकन- सीमांकन नहीं होता! हर हितग्राही को अपने काम कराने के लिए पहले उनकी जब भरना पड़ता है। तब हितग्राही का काम होता है। मानो इससे प्रतीत होता है कि *बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया*...*अब पीड़ित व्यक्ति जाए तो कहां जाए*.... *समस्त क्षेत्र वासियों की यही मांग है की नगर की सुचारू व्यवस्था सही ढंग एवं व्यवस्थित तरीके से नैनपुर तहसील पर चले*
*जिला प्रशासन से निवेदन है कि इस और ध्यान दें*