Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मंदसौर जिले मे मिनी गोवा, समुद्र तटीय का रूप ग्राम- कंवला ,मध्यप्रदेश : NN81

 स्लग :---- मंदसौर जिले मे मिनी गोवा, समुद्र तटीय का रूप   ग्राम- कंवला ,मध्यप्रदेश  ।


मनावर  धार  से हर्षपाटीदार। 



विओ :---गोवा की तरह नजर आने वाले समुद्री तटीय  रूप  ग्राम-कवला मध्यप्रदेश का ये गांव कवला मप्र के मंदसौर जिले में स्थित है। मंदसौर जिले में स्थित कंवला गांव चंबल नदी के तट पर स्थित है। यहां चंबल का किनारा इतना चौड़ा है कि उसकी सीमा नजर नहीं आती है। इस मिनी गोवा में 2 बड़ी चट्टानें हैं, जो नदी के बीच किसी आईलैंड की तरह दिखाई देती हैं। इस वजह से इसका नजारा समुद्र की तरह दिखाई देता है। बारिश एवम  ठंडी के दिनों में यहा टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है। 

         कंवला में सायंकाल  मे सूर्य को  जाते हुए देखने का भी अलग ही मजा है. यह बहुत शांतिपूर्ण जगह है, जहां प्राकृतिक दृश्य  दिखाई  देता है ।जहां पर सौन्दर्यबोध  का आभास भी होता है।प्रकृति  स्वयम  इस  कंवला  गांव  मे विराजित  हो गयी है।ऐसा लगता है।कैंप लगाकर भी यात्री रुक सकते हैं। चंबल नदी के किनारे होने से खूबसूरत लहरों को सूर्य को आध्यात्मिक रूप  भी देख सकते हैं. गांव की आबादी क्षेत्र से दूर है। चंबल के तट पर दो विशाल शिलाखंड स्थित हैं। इन शिलखंडो में आजाद पक्षी के मिट्टी से बने सुन्दर घरौंदे होने के कारण इन्हें गांव में ” चिड़ी वाला पत्थर “भी कहते हैं। कंवला जून 2020 में चंबल के प्राकृतिक सौंदर्य , लहरों की अटखेलियों के दृश्य और एक नदी के तट की अद्भुत छटा लिए दुनिया के सामने आया था। 

           हालांकि ये कोई बड़े टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित नहीं हुआ है,मंदसौर के प्रशासनिक  अधिकारीगण द्वारा  कोई ध्यान  नही दिया गया है।इस ओर इसलिए यहां पास में बाजार जैसी चीजें नहीं मिलेंगी. आप खाना-पीना ले जाकर पिकनिक की तरह एंजॉय कर सकते हैं। यदि आप दिल्ली से कोटा की तरफ आते हैं तो भानपुरा शहर होकर यहां आने के लिए आपको वहां से आना पड़ता है। इसके अलावा मुंबई दिल्ली के मध्य स्थित शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरकर 60 किलोमीटर ग्राम - कंवला मिनी गोवा जा सकते हैं।  दुरी की बात करें तो मंदसौर से कंवला की दुरी 130 किमी है। भानपुरा से 15 किलोमीटर व गरोठ से 30 किलोमीटर है। भवानीमंडी से 50 किलोमीटर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes