Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मारू की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति की पहली बैठक दिल्ली में संपन्न : NN81

 *विडियो को ए आई की मदद से करेंगे सांकेतिक भाषा में परिवर्तित*


*मारू की अध्यक्षता में  विशेषज्ञ समिति की पहली बैठक दिल्ली में  संपन्न*


*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*



*नागदा जं* इलेक्ट्रॉनिक्स एवम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की दिव्यांगजनो हेतु सुगम्य वातावरण निर्मित करने हेतु बनी विशेषज्ञ समिति की नई दिल्ली में प्रथम बैठक मंगलवार को समिति के चेयरमैन स्नेह संस्थापक  लायन डॉ पंकज मारू की अध्यक्षता में संपन्न  हुई । बैठक से लौटकर मारू ने बताया कि समिति के समक्ष प्रस्तुत तीन प्रस्तावों में से दो परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। चलचित्र वाचना परियोजना के तहत श्रवण बाधित एवम दृष्टि बाधित दिव्यांग जनों की सुगम्यता में  अभीवृद्धि करेगी l  परियोजना में किसी भी वीडियो को अपलोड करने पर सिस्टम उसे स्वतः  ही सांकेतिक भाषा  में परिवर्तित कर देगा । इसी प्रकार विभिन्न वेब साइट की दिव्यांगजनों हेतु सुगमयता को मानकों के अनुरूप जांचने एवम उसके प्रमाणन हेतु एक प्रोग्राम तैयार किया जाएगा जिससे सभी वेब साइट्स को मानकों के अनुरूप प्रमाणित किया जा सके।  इस अवसर पर  मारू ने मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री संकेत भोंडवे एवम डायरेक्टर श्री संतोष कुमार पांडे  से भी दिव्यांगता  के क्षेत्र में तकनीकी के माध्यम से और अधिक कार्य करने को लेकर विस्तार से चर्चा की एवम सुझाव दिये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes