नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
आए दिन बिजली की आंख मिचोनी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी से मिले नगर के जनप्रतिनिधि
नैनपुर - नैनपुर में लगातार विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग द्वारा कटौती की जा रही थी जिस को लेकर नगर की जनता ने विगत दिवस रात्रि में बिजली ऑफिस के सामने नारे बाजींकर घेराव किया।बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की जिस पर बिजली विभाग के विभागीय अध्यक्ष के द्वारा बैठ कर चर्चा कारने की बात की जिस पर जनता का आक्रोश शांत हुआ।उसी विषय को लेकर आज बिजली विभाग के दफ्तर में बिभागी अध्यक्ष विद्युत विभाग के शरद बिसेन जो की मंडला से आए हुए थे के साथ नैनपुर नगर के जनप्रतिनिधियों ने लाइट को लेकर आए दिन हो रही समस्या के विषय में चर्चा की।जिस पर विभागीय अध्यक्ष के द्वारा नैनपुर बिजली ऑफिस में पदस्थ ई ई और जे ई धुर्वे को बोला गया की इस प्रकार की शिकायतें जनता के द्वारा आ रहीं हे जिसे आप आपने स्तर से सुधार करें और जनता को शिकायत का मौका न दें।साथ ही कहा की आने वाले समय में जो वोल्टेज की समस्या है वो भी दूर कर दी जाएगी।नगर में विभाग के द्वारा मेंटनेशन का काम लगभग पूरा हो चुका हे अब इस प्रकार की समस्या नही आएगी। ग्रामीण इलाके की जनता को भी समस्यासों से जल्द निजात मिल जाएगा ऐसा आश्वाशन दिया।इस चर्चा के दौरान नगर के पार्षद नितिन ठाकुर,पार्षद मोहित झरिया,आलोक खंडेलवाल,रोहित झरिया,अतुल सोनी, भारत कृषक समाज की ब्लॉक अध्यक्ष अविनि श ठाकुर, पत्रकार गण राजा विश्वकर्मा,समीम खान, जफर खान,विनय नामदेव,सत्येंद्र तिवारी, ए ई पलव, जे ई अशोक धुर्वे के अलावा और भी लोग उपस्थित थे।
वाइट - शरद बिसेन बिजली विभाग बिभागीय अध्यक्ष मंडला।