थाना शमशाबाद के ग्राम सेरइया में श्री रामनिवास राजपूत और पुत्र बंटी राजपूत, पिता और पुत्र आपसी मतभेद के चलते दोनों लोगों की मृत्यु हो गई : NN81

Notification

×

Iklan

थाना शमशाबाद के ग्राम सेरइया में श्री रामनिवास राजपूत और पुत्र बंटी राजपूत, पिता और पुत्र आपसी मतभेद के चलते दोनों लोगों की मृत्यु हो गई : NN81

08/06/2024 | June 08, 2024 Last Updated 2024-06-08T08:32:57Z
    Share on

 (फर्रुखाबाद)आज थाना शमशाबाद के ग्राम सेरइया में श्री रामनिवास राजपूत और पुत्र बंटी राजपूत, पिता और पुत्र आपसी मतभेद के चलते दोनों  लोगों की मृत्यु हो गई


आपको बताते चलें की ग्राम शेरइया जोकि थाना शमशाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आता है आज सुबह तड़के किसी बात को लेकर पिता और पुत्र में कहा सुनी हो गई जिस पर गुस्साए पिता ने पहले अपने बेटे को मार डाला बाद में खुद जहर खाकर मर गया

  इस तरह की घटना से पूरे गांव में मातम सा छा गया है संवाददाता -शैलेश कुमार यादव