स्लग :----ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष माह की नवमी तिथी को श्रीबालीपुरधाम में सहस्त्र चंडीयज्ञ हुआ।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट ।
विओ :---ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष मास की नवमी तिथी को सहस्त्र चंडी यज्ञ हुआ ।श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,अम्बिका आश्रम श्रीबालीपुरधाम मे श्री योगेश जी महाराज एवं सुधाकर जी महाराज के सानिन्ध्य मे हवन में आहुति दी गई।आचार्य बन्टी महाराज की उपस्थिति मे कार्य संपन्न हुआ।
उक्त जानकारी सत गुरू सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने बताया कि मां की स्तुति कर अध्याय 1 से लगाकर तेरह अध्याय तक श्रीदुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। भरकोले का भोग दिया गया।श्रीसुक्तम स्रोत से श्रीफल घी मे डुबोकर यज्ञ मे श्री सुधाकर जी महाराज एवम योगेश जी महाराज तथा पंडितो सहित यज्ञ कुंड मे आहुति दी गई। श्री गुरू आरती, माताजी की आरती कर भंडारा प्रारंभ हुआ जो की देर रात तक चला ।,मनोज,
,हर्ष ,शुक्लाजी, द्वारा इस कार्य मे सहयोग रहा।