हीरे के अवैध उत्खनन पर एसडीएम ने की छापामार कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

हीरे के अवैध उत्खनन पर एसडीएम ने की छापामार कार्यवाही : NN81

16/06/2024 | June 16, 2024 Last Updated 2024-06-16T05:07:57Z
    Share on

 पन्ना से मधुसूदन दुवेदी की रिपोर्ट 

लोकेशन   सरकोहा 

मोबाइल  9584953129

दिनांक 15/6/2024


1. हीरे के अवैध उत्खनन पर एसडीएम ने की छापामार कार्यवाही...*



*2. मौके से तीन एलएनटी एवं पोकलेन मशीन की जप्त...*


*3. सरकोहा में भारी पैमाने पर मशीनों के द्वारा हो रहा था हीरे की चाल का अवेध उत्खनन...*

 

*एंकर :-* हीरा उगलने वाली पन्ना की धरती जहां पर अवैध रूप से खनिज माफिया एवं हीरा माफियाओं  द्वारा भारी पैमाने पर हीरे का अवैध उत्खनन बड़ी-बड़ी मशीने लगाकर किया जा है। जिस पर एसडीएम पन्ना संजय कुमार नागवंशी के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व की टीम द्वारा सरकोहा हार में छापा मार कार्रवाई की गई, और पोकलेन मशीन एवं एलएनटी जप्त की गई, मौके पर तीन मशीनों को जप्त किया गया। वही कार्यवाही के बाद अवैध हीरे की चाल का उत्खनन करने वालो में हड़कंप मच गया। 


*बीओ :- 1* बताया जा रहा है कि यहां पर भारी  पैमाने पर बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा  गहराई तक अवैध उत्खनन किया जाता है, और 25 - 30 फीट गहरी खुदाई कर हीरे की चाल निकाली जाती है, जबकि यह पूर्ण रूप से बिना पटटा लिये अवैध उत्खनन किया जा रहा है, यहां पर रेलवे की जमीन है, एवं वन क्षेत्र भी‌ लगा हुआ है, सरकोहा बांध का निर्माण भी हो रहा है। यहां पर हर वर्ष में गर्मियों में भारी पैमाने पर उत्खनन होता है। वही इस संबंध में एसडीएम संजय नागवंशी का कहना है कि सरकोहा में अवैध हीरे की चाल के उत्खनन की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना की पुष्टि में रात्रि में ही खनिज एवं राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की गई, जिसमें तीन मशीन जप्त की गई। मामले की जांच की जा रही है, की उक्त जमीन में हीरे की चाल खोदने का पट्टा बना है या नहीं...? उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


*बाईट :- 1* संजय कुमार नागवंशी (एसडीएम पन्ना)


*पन्ना से मधुसूदन दुबेदी की रिपोर्ट  .*