*पिपलियामंडी: महु नीमच हाइवे बरखेड़ा पंथ देवनारायण मंदिर के सामने सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत।
*जानकारी के अनुसार अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे असंतुलित होकर के डिवाइडर के टकराने से मुकेश पोरवाल निवाशी पिपलियामंडी की मौके पर ही मौत हो गई है। टोल एंबुलेंस की मदद से पिपलिया मंडी लाया गया*