शाजापुर बाढ़ नियंत्रण के लिए अनुविभागीय स्तरीय बैठक आयोजित
----
अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले की अध्यक्षता में आज बाढ़ नियंत्रण के लिए अनुविभागीय स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाढ़ से निपटने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।
अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वास्कले ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी पूरी तरह से तैयार रहें और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ के दौरान किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, इसके लिए सभी अधिकारी पूर्व से मुस्तैद रहें।
इस अवसर पर होमगार्ड कमाण्डेन्ड श्री विक्रम सिंह मालवीय, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, तहसीलदार शाजापुर श्रीमती मधु नायक, तहसीलदार मो. बड़ोदिया श्री सुनील पाटिल, मक्सी नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र चौरसिया, बेरछा टप्पा प्रभारी श्री नरेश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़