नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
एस डी एम सोनल सिडाम ने साझा की बच्चों से अपनी बात बताया अपना अनुभव
नैनपुर - नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक दो में संचालित शासकीय कस्तूरबा कन्या माध्यमिक शाला में मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के ' स्कूल चलें हम ' अभियान के अंतर्गत पर्वेशोत्सव कार्यक्रम के तृतीय दिवस को निर्धारित कार्यक्रम "भविष्य से भेंट"का आयोजन किया गया। जहां नैनपुर अनुविभागीय अधिकारी सोनल सिडाम ने जाकर पहले स्कूल का ओचिक निरीक्षण किया तत्पश्चात बच्चों के बीच जाकर आपने पढ़ाई के कुछ अनुभव साझा किए।साथ ही बच्चों को केसे आगे की पढ़ाई करना है उसके बारे समझाया और उन्होंने बताया को उन्होंने खुद इंजीनियरिंग को पढ़ाई कर पहले प्राइवेट कंपनी में जॉब किया पर में में लगन थी की शासकीय सर्विस करना जिसके लिए उनके द्वारा लगातार पढ़ाई की ओर सिविल सर्विस की परीक्षा देती रहीं और उन्हें उसमे सफलता मिली। उनने सभी बच्चों के उज्वल भिविष्य की कामना की साथ की शुभकामनाएं दिन बीवी।इस दौरान शाला परिवार के एच एम विनोद चौरसिया प्रा. पा ., शिक्छिका ज्योति उपाध्याय,शशांक कांडरा, सु श्री शारदा परते,के साथ स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं।