धूमधाम से बनाया गया भगवान शनि देव जयंती कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

धूमधाम से बनाया गया भगवान शनि देव जयंती कार्यक्रम : NN81

06/06/2024 | June 06, 2024 Last Updated 2024-06-06T16:04:14Z
    Share on

 *धूमधाम से बनाया गया भगवान शनि देव जयंती कार्यक्रम 



उमरिया जिला ग्राम तिमनी सीमा से लगे ग्राम अमोदा जो की अनूपपुर जिले में लगता है, भगवान शनि देव की 9 फीट की सिला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्य पर भू गर्भ से निकली थी, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा काशी के पंडितों द्वारा जाकर किया गया तब से लेकर के प्रत्येक शनिवार को ग्रामीणों द्वारा भगवान शनि देव की पूजा एवं प्रसाद वितरण का कार्य किया जाता है, 9 फीट की शिला भारतवर्ष में शायद ही कहीं पर जो की स्वयंभू से निकली है, लोगों के इस मंदिर से लेकर बहुत आस्था है और लोग अपनी मन्नत स्वरूप यहां पर नारियल बांधते हैं एवं मन्नत पूरी होने पर जो भी मन्नत हो उसे पूर्ण करते है, मंदिर के रखरखाव प्रकार के के शास्त्री जी एवं गांव के लोगों द्वारा किया जाता है जो कि अपनी अलग पहचान बना चुका है । संवाददाता अभिषेक अग्रवाल के द्वारा क्रिस्टल को पहुंचकर मंदिर के संरक्षक के के शास्त्री एवं भक्तो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मंदिर पर मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है एवं भगवान शनि देव सभी की इच्छा को पूरा करते है, आज संध्या को विधि विधान से पूजन एवं भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


उमरिया से अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट