एसपी फतेहगढ की बडी कार्यवाही : खनन प्रकरण में दोषी पाये गये चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश, प्रशासनिक न्यूज़,
फर्रुखाबाद। बीते दिन खनन मामले में सिपाही की मौत के मामले में कल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में आज एसपी विकास कुमार ने चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आफिस से प्राप्त हुई है।
आपको बतादें कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज थाना नबावगंज के बबना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह एंव हें0का0 सुनील यादव,का0 कर्मवीर,का0 चमन सिंह व का0 टिंकू यूपी 112 को खनन प्रकरण में दोषी पाने के सम्बन्ध में सस्पेंड कर दिया है।
संवाददाता -शैलेश कुमार यादव