जिला पुस्तकालय मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्र छात्राएं : NN81

Notification

×

Iklan

जिला पुस्तकालय मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्र छात्राएं : NN81

10/06/2024 | June 10, 2024 Last Updated 2024-06-10T10:27:13Z
    Share on

 **जिला पुस्तकालय मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्र छात्राएं**



शहडोल शासकीय जिला पुस्तकालय छात्र-छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन का एक केंद्र बन गया है, जहां पर जिले एवं जिले से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए छात्र छात्राओं को निशुल्क वाईफाई,   एवं वाचनालय मे  पत्र पत्रकाए एवम सदस्यों को पुस्तके की सुविधा उपलब्ध हैं, शासकीय जिला पुस्तकालय सुबह 8:00 बजे से शाम को 8:00 बजे तक अध्ययन के लिए खुला रहता है, वर्तमान में प्रतिदिन 200 से 250 छात्र अध्ययन कर रहे हैं लाइब्रेरी में पूरी सीट फुल रहती है,


एवं प्रतिदिन छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें लाइब्रेरी मैं छात्राओं की संख्या को देखते हुए विस्तार एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता प्रतीत होती है जिला प्रशासन से अपील है कि आदिवासी बहुल शहडोल संभाग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्राओं को अच्छी शिक्षा की विस्तृत व्यवस्था उपलब्ध हो सके इस दिशा में पुस्तकालय की व्यवस्था पर विशेष पहल करने की आवश्यकता महसूस हो रही है । पुस्तकालय में व्यवस्था के संबंध में पुस्तकालय के प्रभारी राजेश निगम से संपर्क किया गया और उसे जानकारी प्राप्त की गई

की पुस्तकालय में आप क्या व्यवस्था उपलब्ध कराते हैं उन्होंने बताया कि छात्रों को पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है एवं छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय में परीक्षा की तैयारी करने का एक अलग माहौल वातावरण मिलता है जिसके चलते अधिक से अधिक छात्राएं पुस्तकालय में उपस्थित होते हैं ।