पोड़ी उपरोड़ा जनपद स्टॉफ मे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी उपरोड़ा जनपद स्टॉफ मे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस : NN81

06/06/2024 | June 06, 2024 Last Updated 2024-06-05T19:39:36Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा जनपद स्टॉफ मे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस। 



विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत तानाखार स्थित अमृत सरोवर स्थल मे जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा सी ई ओ, DO, SDO (RES), मनरेगा PO,  (सी एफ पी) विषेसज्ञ, तकनिकी सहायक, मनरेगा लेखापाल , सरपंच, उपसरपंच,जनप्रतिनिधि, GRS एवं मेट ग्राम जन महिला समूह की उपस्थिति मे पर्यावरण दिवस मनाया गया , अमृत सरोवर स्थल मे साफ सफाई,एवं वृक्षारोपण का कार्य जन भागीदारी से किया गया । पर्यावरण के प्रति जागरूकता शपथ किया गया, अमृत सरोवर ऐप मे फोटो भी अपलोड किया गया। वही जनपद सीईओ ने कहा कहा कि जिस तरह से पर्यावरण मे वृक्ष कम हो रहे हैं जिससे भीसण गर्मी बढ़ने लगी है आने वाले समय मे यह भयावह रूप न ले इसके लिए इस बहु मूल्य पल मे सबको सहभागिता के साथ पेड़ लगाने चाहिए, ताकि जन जीवन स्वस्थ्य रहे।