Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी द्वारा आयोजित सेमिनार में छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग-कुश्ती के निर्णायक व कोच भी हुए शामिल : NN81

 भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी द्वारा आयोजित सेमिनार में छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग-कुश्ती के निर्णायक व कोच भी हुए शामिल 



भारतीय कुश्ती संघ के अधीन भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी ने DAV स्कूल, शिमला में राष्ट्रीय स्तर का तकनीकी सेमिनार, 13 से 17 जून 2024 तक DAV स्कूल, शिमला में किया। इस सेमिनार में ग्रेपलिंग की तकनीकी बारीकीयों को सिखाने के लिए United World Wrestling के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक श्री Zakharov Ilya Viktorovich (रूस) से आमंत्रित किया गया। 



सेमिनार में देश भर से चुने हुए निर्णायक/कोच को बुलाया गया ताकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इस सेमिनार में छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग-कुश्ती संस्था के राष्ट्रीय निर्णायक कार्तिक स्वामी मुदलियार (द.पू.म. रेल्वे) एवं कोच राहुल डहरिया (कोरबा) भी शामिल हुए।


छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग-कुश्ती संस्था के अध्यक्ष उमेश साहू, सचिव के. हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष चिंतामणि चक्रधारी, सह-सचिव मो. रियाज़ खान, तकनीकी संचालक अंतरा सारथी एवं सभी पदाधिकारी व सदस्यगणों हार्दिक शुभकामनायें दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes