नर्मदापुरम जिले में पैसा लेकर गलत इंजेक्शन लगाने वाला वार्डबॉय निलंबित : NN81

Notification

×

Iklan

नर्मदापुरम जिले में पैसा लेकर गलत इंजेक्शन लगाने वाला वार्डबॉय निलंबित : NN81

07/06/2024 | जून 07, 2024 Last Updated 2024-06-06T19:26:03Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


नर्मदापुरम जिले में पैसा लेकर गलत इंजेक्शन लगाने वाला वार्डबॉय निलंबितः  

इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हुई थी मौत, 2 कर्मचारियों को नोटिस



नर्मदा पुरम जिले में 

29 मई 2024 को ईटेट वार्ड में शकुन यादव को माखननगर से रेफर कर जिला चिकित्सालय इलाज लाया गया था। इलाज के दौरान पुरुषोत्तम पगारे वार्डबॉय के द्वारा मरीज के परिजन से से 200 रुपए लिए और इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई थी। मामले में परिजनों ने वार्डबॉय पर रुपए लेकर गलत इंजेक्शन लगाने से मृत्यु की शिकायत की। इसके अलावा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय के द्वारा इसके पूर्व 11 मई 24 को सलकनपुर में हुए एक्सीडेंट में तीन महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों द्वारा स्ट्रेचर धकाया गया था। उस दिन भी इसी वॉर्डबॉय की ड्यूटी थी, जो अनुपस्थित था। मामले में भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। लेकिन संबंधित वार्ड बॉय द्वारा प्रातः कालीन ड्यूटी में अनुपस्थित रहने एवं पूर्व में भी इनके द्वारा नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता की शिकायत की गई थी। पुरुषोत्तम पगारे वार्ड बाय जिला चिकित्सालय को उक्त कृत्य सिविल मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत पाए जाने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम नियंत्रण व अपील नियम 1966 के नियम 9 के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचमढ़ी नियत किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल में पदस्थ मुकेश राजुरकर लेब अटेंडेंट तथा श्रवण गौर मेस सर्वेट को कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है जिनका जवाब ना मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी