राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक का आयोजन : NN81

21/06/2024 | June 21, 2024 Last Updated 2024-06-21T16:38:09Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 21.06.2024*



          

राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक का आयोजन


******************** 



उपायुक्त हेमंत सती के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण , ग्रामीण हाट बाजार समिति गठन की स्थिति, अतिक्रमण, सैरात, आपदा से संबंधित बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की। बैठक में उपायुक्त ने जिला में राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। 


बैठक में प्रखण्डवार राजस्व वसूली, ऑनलाइन दाखिल- खारिज मामले, सक्सेशन, म्यूटेशन,  अवैध जमाबंदी सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई।



 उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने परिवहन, उत्पाद, खनन, जिला अवर निबंधक, नगर पंचायत, विद्युत, मत्स्य व बाजार समिति से राजस्व संग्रहण हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।



नगर पंचायत राजमहल की समीक्षा में नगर पंचायत द्वारा कर वसूली बढ़ाने एवं राजस्व संग्रहण में सुधार करने को कहा एवं राजमहल में बाजार, हाट, पार्क दुकानों की बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया गया।


उत्पाद विभाग की समीक्षा मे उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को राजस्व में बेहतर  प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाई जाय। उन्होंने अधिक से अधिक छापामारी कर वसूली करने का निर्देश दिया।

 


परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत विशेष हेलमेट, सीटबेल्ट,  अभियान प्रत्येक प्रखण्डों में नियमित रूप से चलाया जाय। इसके साथ ही ओवरलोडिंग, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन व अन्य कार्यों से जुड़े राजस्व वसूली में वृद्धि लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


उन्होंने कहा कि वार्षिक लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए गंभीर होकर मासिक मॉनिटरिंग की जाए। जिला एवं संभाग स्तर पर पदाधिकारी जिम्मेदारी के साथ राजस्व संग्रहण को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित दिशा निर्देश दिए। 


मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समर्थता  राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्क्षप, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सोमा खण्डैत, उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार,  सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।