तहसील कटंगी से राहुल शर्मा की रिपोर्ट,
क्षेत्र वासियों में शोक की लहर, खोया अपना जांबाज बेटा।
कटंगी थाना अंतर्गत, कटंगी - सिवनी मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम खमरिया के पास मंगलवार की शाम 4:00 बजे भीषण सड़क हादसे में रिटायर्ड सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे कटंगी सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद मौजूद चिकित्सको द्वारा रेफर कर दिया गया था । परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल रिटायर्ड सैनिक का उपचार करने उसे नागपुर ले जाया जा रहा था जिसका रास्ते में दु:खद निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 6 निवासी पारस पटले अपने दो पहिया वाहन बुलेट क्रमांक एमपी 20 वाय ए 5612 से सिवनी जिले के बरघाट अपने निजी काम से गए हुए थे जो अपना काम निपटाकर वापस कटंगी की तरफ लौट रहे थे, जिसका खमरिया के पास गंभीर हादसा हो गया, हादसा कैसे हुआ किसी भी व्यक्ति को जानकारी नहीं है, हादसा किस वाहन से हुआ है इसकी जानकारी भी नहीं है बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद एंबुलेंस संजीवनी और 108 वाहन को कॉल सेंटर पर संपर्क किया गया किंतु किसी कारण से संपर्क नहीं हो पाया 20 मिनट तक सैनिक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा एक पिकअप वाहन चालक में सूचना मिलते हुए मानवीयता का परिचय देते हुए अपने पिकअप वाहन से गंभीर रूप से घायल रिटायर्ड सैनिक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सैनिक का एक पैर फ्रैक्चर हुआ तथा सिर पर गंभीर चोट लगी थी।
इस गंभीर सड़क हादसे के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई 40 वर्षी रिटायर्ड सैनिक पारस पटले अपने पीछे दो बेटी और पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। 6 माह पूर्व रिटायर हुए सैनिक पारस पटले में देश सेवा का जुनून था। 20 वर्ष की कम उम्र में ही उसने देश की सेवा का रास्ता चुना। बहुत कम ही युवा ऐसे होते हैं जो इतनी कम उम्र है देशभक्ति का रास्ता चुनते है, देश का जांबाज बेटा पारस उन्हीं में से एक था।
*बोले थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले....*
शहर के वार्ड नंबर 6 निवासी पारस पटेल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, पारस के परिजनों द्वारा उन्हें नागपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, रास्ते में मौत हो गई, किस वाहन ने टक्कर मारी है अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सैंप दिया गया, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।