Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

संत रामपाल जी महाराज जी के दहेज मुक्त भारत मिशन में उच्च न्यायालय के जज ने की बिना आडंबर की शादी : NN81

 संत रामपाल जी महाराज जी के दहेज मुक्त भारत मिशन में उच्च न्यायालय के जज ने की बिना आडंबर की शादी 



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट



आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में कबीर साहेब प्रकट दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है इसी उपलक्ष्य में सतलोक आश्रम बेतूल में विशाल माहा भंडारे में 21 जून को दहेज मुक्त शादियां संत रामपाल जी महाराज जी के आशीर्वाद से संपन्न कराई गई थी जिसकी यह विशेषता रही की मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय में कार्यरत जज मुकेश दास ग्राम पिपरियादौन तहसील पवई जिला पन्ना वालों ने संत रामपाल जी महाराज जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर अनुराधा दासी पता गांधी वार्ड कुरवाई तहसील कुरवाई जिला विदिशा के साथ बिना आडंबर के बिना बैन्ड बाजे के बिना हल्दी मेहंदी के बिना किसी दिखावे के अपने गुरु संत रामपाल जी महाराज जी को साक्षी मानकर उनके आदेश अनुसार अपनी शादी बंधन में बंद गए हैं आपको बता दें कि जज मुकेश दास जी संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयाई अपने गुरुदेव संत रामपाल जी महाराज जी के दहेज मुक्त मिशन को और मजबूत करने के लिए उन्होंने यह एक विशेष फेल की लड़की पक्ष से एक भी पैसे की मांग नहीं की गई है नहीं तो इतनी बड़ी पोस्ट पर होने वाला हर इंसान गाड़ी बंगला पता नहीं क्या-क्या मांग रखता है संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायी चाहे कितने भी बड़े पद और पोस्ट पर हो अपने गुरुदेव के एक भी वचन का उल्लंघन नहीं करते है वह मानते हैं कि अगर गुरु रूठ गए तो हरी को भी हम अच्छे नहीं लगेंगे कहते हैं कि हरि रूठे तो गुरु की शरण में जाते हैं और गुरु रूठ जाए तो हम हरि को भी अच्छे नहीं लगते हैं इन वचनों को मानकर उच्च न्यायालय के जज ने बिना दहेज के बिना आडंबर के मात्र 17 मिनट में संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा की जाने वाली 33 करोड़ देवी देवताओं की स्थुति के माध्यम से अपनी शादी गुरु वाणी में रमेणी  बोला जाता है जो की संपन्न कराई गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes