नाबालिक बालिका को अपह्रत करता से मुक्त करा कर परिजनों के किया सुपुर्द : NN81

Notification

×

Iklan

नाबालिक बालिका को अपह्रत करता से मुक्त करा कर परिजनों के किया सुपुर्द : NN81

24/06/2024 | June 24, 2024 Last Updated 2024-06-24T07:56:49Z
    Share on

 नाबालिक बालिका को अपह्रत करता से मुक्त करा कर परिजनों के किया सुपुर्द



ब्यावरा (शहर) पुलिस को सायबर सेल, मुखबिर की मदद से मिली सफलता


जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ नेशन 81

अमन इंकलाबी,,,




राजगढ़ ब्यावरा/ बीते दिनों फरियादी विष्णु प्रसाद राव ने थाने में आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष की बिना बताये कही चली गई है। जो कल से लापता है। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर भगा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 373/24 धारा 363 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला नाबालिग बालिका के अपहरण को होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस कप्तान आदित्य मिश्रा (भापुसे) द्वारा जिले में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराधों पर रोकथाम एवं सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया व सम्बन्धित मामले में निर्देश दिए जिस पर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहर्ता नाबालिग बालिका की तलाश हेतु सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया जाकर मुखबिर तंत्र, सायबर सेल की तकनीकी सहायता से अपहर्ता नाबालिग बालिका को गुना नाका संदेही बंटी के कब्जे से दस्तयाब कर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कि गई एवं संदेही बाल अपचारी के विरूद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही की गई। जिसमे थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका के चलते टीम में उप निरी मोहर सिंह, सउनि रमेश खत्री, साइबर सेल से आर. हितेश यादव की महत्वपूर्ण योगदान रहा।