Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी मे पल्स पोलियो और दस्तक अभियान की बैठक का आयोजन : NN81

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी मे पल्स पोलियो और दस्तक अभियान की बैठक का आयोजन 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





 गंधवानी में मलेरिया रथ निकाला 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी मे आज बीएमओ डॉ बलवीरसिंह मंडलोई की अध्यक्षता मे पल्स पोलियो अभियान और दस्तक अभियान के लिए सभी सुपरवाइजर,  सीएचओ, एएनएम और एमपीडब्ल्यू, आशा पर्यवेक्षक और आशा कार्यकर्ताओ  के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक मे बीएमओ और एमओ डॉ सुरेश जामोद के द्वारा बताया गया की  पोलियो उन्मूलन हम 2011 मे ही कर चुके है परन्तु वापस से हमारे देश मे पोलियो का केस ना निकले इसलिए पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता हैं जिसमे 0-5 वर्ष के समस्त बच्चो को पोलियो की 2  बूंद दवाई पिलायी जाएगी। इसके अलावा 25 जून 2024 से  27 अगस्त  2024 तक दस्तक अभियान का आयोजन किया जायेगा जिसमे प्रत्येक घर मे जा जाकर 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों की जाँच की जाएगी जिसमे  कुपोषण, एनिमिया, जन्मजात विकृति की जाँच करने और उनका उचित इलाज कराने  और ब्लड ट्रांसफ्युजन एवं एनआरसी मे भर्ती कराने के निर्देश दिये  ।


इसके अलावा अनमोल, एनसीडी , युवीन पोर्टल,  मलेरिया निरोधक माह के बारे मे भी विस्तृत चर्चा की गयी। इसके बाद मलेरिया रथ बीएमओ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बैठक मे बीईई चेतन माधवलाल गोयल, बीपीएम विकास पाटिदार,मलेरिया इंस्पेक्टर अशोक पंवार बीसीएम रूपसिंह पटेल, नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका ओसारी,  एलएचवी अनिता सक्सेना, सुपरवाइजर  कालूसिंह जर्मन मोहन मंडलोई, भारत मुवेल,  भारत कटारे, शोभाराम अलावा, शंकर मुझाल्दा गोविंद निगम और समस्त स्टॉफ  उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes