स्लग :----'हिन्दुत्व को एकजुट करने वाली शाखा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आतंकवादी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
मनावर धार से हर्षपाटीदार।
विओ :--- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मनावर ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया । बुधवार की दोपहर को स्थानीय गांधी चौराहे पुतला दहन किया।
पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के रहवाशी इलाके में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए पाकिस्तान आतंकी हमले के विरुद्ध में विरोध प्रदर्शन किया गया।
नगर के प्रमुख मार्गो से आतंकवाद का पुतले का जुलूस निकाला गया ।उसके बाद गांधी चौराहे पर उसका दहन किया । जिला संगठन मंत्री कमलेश राठौर ने कहा कि बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद के देशभर के सभी जिला, तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर है। 'जिहादी आतंकवाद' का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन संयुक्त अनुविभागीय कार्यालय पर एसडीएम राहुल गुप्ता को दिया गया।
विहिप के प्रांत अधिकारी प्रवक्ता मंगलेश सोनी ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में बलिदान हुए तीर्थयात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। ज्ञात है जम्मू कश्मीर के रियासी में गत रविवार को आतंकवादीयों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर उस समय आतंकी हमला कर दिया था, जब बस शिवखोड़ी से कटरा की तरफ जा रही थी।
आतंकवादियों ने बस पर गत रविवार की शाम को अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य कई तीर्थ यात्री घायल हुए थे। इस दौरान विभाग सुरक्षा प्रमुख विकास सोलंकी, जिला मंत्री रामेश्वर चौधरी, जिला सहमंत्री अनिल दय्या, प्रखंड संयोजक संजय मालवीया, पंकज सोलंकी, करण यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।