मोरगा मे संचालित होटलों व दुकानों के सामने स्वक्ष रखने के दिए निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

मोरगा मे संचालित होटलों व दुकानों के सामने स्वक्ष रखने के दिए निर्देश : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T08:36:57Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- मोरगा मे संचालित होटलों व दुकानों के सामने स्वक्ष रखने के दिए निर्देश:  जनपद सीईओ 



जनपद पंचायत उपरोड़ा अंतर्गत नेशनल हाइवे के किनारे स्थित मोरगा पंचायत मे बस स्टैंड पर स्थित सभी  होटल व दूकानदारों को जनपद सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर  द्वारा गन्दगी नहीं करने  व पंचायत को स्वच्छ बनाये रखने हेतु  अपील की गई


साथ ही सभी दुकानों के सामने डस्टबिन रखने व कचरे का सही निपटान करने की हिदायत दी गई सभी व्यापारियों ने इस पर सहमति भी दी, साथ ही निर्देश का पालन नहीं करने वाले संचालको पर पंचायत की ओर से जुर्माना व लाइसेंस निरस्ती की कार्यवाही करने की बात की गई,  इस मौके पर DC SBM विमल धीरही, BC SBM, मोरगा उपसरपंच, रोजगार सहायक व मोरगा पुलिस चौकी स्टॉफ भी उपस्थित रहे।