विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निवास में अनियमितताओं का दौर जारी : NN81

Notification

×

Iklan

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निवास में अनियमितताओं का दौर जारी : NN81

02/06/2024 | June 02, 2024 Last Updated 2024-06-02T06:15:47Z
    Share on

 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निवास में अनियमितताओं का दौर जारी



निवास मंडला से शिवचरण विश्वकर्मा की रिपोर्ट


निवास/मंडला:  विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निवास में अनियमिताओं का दौर जारी कुछ शिक्षकों को 6 माह से वेतन नहीं कुछ को विगत दो वर्षों से एरियाज का भुगतान नहीं कुछ को आदेश होने के बाद भी क्रमन्नति का लाभ नहीं और कुछ महिला शिक्षकों को प्रसूति अवकाश के दौरान भी 6 माह तक वेतन नहीं होने से शिक्षक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा लगा परेशान हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला विगत मंगलवार को देखने को मिला जब एक शिक्षक अपनी पत्नी के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जानकारी लगी की पिछले 7 माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। सपरिवार विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर घंटा पति-पत्नी बैठे रहे पर कोई निदान नहीं निकला इसी तरह सेवानिवृत शिक्षक भी अपने लंबित भुगतानों के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैडम के द्वारा जांच का बहाना लेकर भुगतान करने से मना किया जाता है।


जबकि एक शिक्षक ने बतलाया कि ट्रेजरी में चर्चा करने पर जानकारी लगी कि इस तरह की कोई रोक नहीं लगी है सभी भुगतान हो  रहे हैं  सूत्रों से जानकारी लग रही है कि गोपनीय तरीके से जो व्यक्ति वहां रहकर लेनदेन करता है उसके कार्य किए जाते हैं जिस कारण से शिक्षक परेशान रहते हैं इसी तरह संलग्न कारण का खेल भी चल रहा है अतिथि शिक्षक भर्ती में भी जहां एमसी और संस्था का कार्य रहता है वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दबाव बना बनाकर अपने चाहे तो को नियम विरुद्ध तरीके से अतिथि शिक्षक के रूप में रखा गया। जिसकी शिकायत पीड़ित जनों ने कलेक्टर महोदय तक की पर आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और अभी एक और बहुत बड़ा मामला सामने आया है जिसमें लाखों का घोटाला देखा गया किंतु घोटाले की जांच होते एक महीना होने जा रहा है अभी तक न तो किसी पर मामला दर्ज हुआ और न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई जिले में बैठे अधिकारियों के द्वारा भी इस मामले में क्यों  संज्ञान नहीं लिया जा रहा है यह भी  समझ से बाहर है शिक्षकों के साथ किया जा रहे दोयम दर्जे के व्यवहार से शिक्षण जगत में आक्रोश है वहीं शिक्षकों का कहना है कि भ्रष्टाचार यह कर रहे हैं और उसकी सजा हमें मिल रही है हमारे लंबित भुगतानों का निराकरण नहीं किया जा रहा है एरियाज कटे हुए वेतन आदि का भुगतान नहीं किए जाने से परेशानी हो रही है। विगत दो माह से वेतन भी आधा महीना गुजर जाने के बाद किया जा रहा है शिक्षक दबी जुबान से यह बात भी कह रहे हैं कि जीवित लोगों का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है यह हमारी भी काटी गई लंबित राशि किसी और के खाते में डाल दी गई है मनी कलेक्टर महोदय कब इस मामले में संज्ञान लेकर शिक्षा में हो रही व्यापक भ्रष्टाचार पर लोग रोक लगाएंगे और शिक्षकों के साथ हो रहे अत्याचार से न्याय दिलाएंगे। जानकारी लगी है कि कल जो शिक्षक  कार्यालय आया था।वह शराब पिया हुआ था किंतु उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जब शिक्षकों से इस विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जिस ऑपरेटर के द्वारा घोटाला किया गया है वह तो प्रतिदिन शराब पीकर आता था और विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैडम उसके बगल में बैठकर कार्य करती थी अर्थात शराब की यह प्रवृत्ति विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ही चलती थी तो फिर शिक्षक क्यों इस बात से अछूते रहे।