आमजन की सुनवाई में पदाधिकारी कोताही न बरतें : NN81

Notification

×

Iklan

आमजन की सुनवाई में पदाधिकारी कोताही न बरतें : NN81

26/06/2024 | June 26, 2024 Last Updated 2024-06-26T05:50:11Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 25.06.2024*



आमजन की सुनवाई में  पदाधिकारी कोताही न बरतें 




 समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती ने जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनी। 


जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त महोदय को 5अवगत कराया। उपायुक्त महोदय ने उपस्थित प्राणिक सोरेन, नेपाल गोराई, जावेद परवेज़,भगमात मुर्मू  एवं अन्य से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही उनके सामाधान को लेकर उन्हें आश्वस्त कर


 संज्ञान में आए हुए शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही। गौरतलब है कि जनता दरबार के दौरान शिकायत के रूप में आए आवेदन विभिन्न विभागों से संबंधित रहे।


जनता दरबार में शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उपायुक्त महोदय ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को उनका समाधान करने को लेकर निर्देशित किया। सभी आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।