अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही : NN81

14/06/2024 | June 14, 2024 Last Updated 2024-06-14T06:28:40Z
    Share on

 *अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही*




एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट

चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा कंजर में दबिश देकर अवैध शराब

के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम

मौके पर लगभग 10 लाख कीमत का 10,000 लीटर लहान नष्ट किये

जाने के साथ ही 45,000 कीमत की 300 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा बताया गया कि जिले में विभिन्न अवैध

अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर निरंतर

कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में कंजर डेरों

पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब का निर्माण किये जाने की सूचनाएं मिल रहीं थीं। ग्राम भानपुरा

में कंजर डेरों पर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारियों पर कार्यवाही हेतु आज


दिनांक 13 जून 2024 के

प्रात: एसडीओपी चांचौड़ा

श्रीमति दिव्या सिंह

राजावत के नेतृत्व में

पुलिस एवं आबकारी

विभाग की संयुक्त टीमें

भेजकर दविश दिलाई

गई। पुलिस व आबकारी

विभाग की संयुक्त टीमों

में पुलिस विभाग से

चांचौड़ा थाना प्रभारी

पुलिस चौकी बीनागंज

निरीक्षक मचल सिंह मण्डेलिया, कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह, मृगवास

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बुन्देल सिंह सुनेरिया, बीनागंज चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नीरज लोधी,

व इनके थाना / चौकी एवं पुलिस लाईन का बल तथा आबकारी विभाग से उपनिरीक्षक एल. आर.

करोटिया अपने बल के साथ मौजूद रहे।

ग्राम भानुपरा में कंजर डेरों पर पुलिस की दविश को देखकर गांव के लोग घर छोड़कर

भाग निकले। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस फोर्स द्वारा ग्राम भानपुरा में कंजरों के डेरों के

आसपास तलाश करने पर सोनू पुत्र राकेश कंजर के घर के पास कच्ची शराब बनाने के लिये

तैयार की हुई भट्टिया�